इस शोधपीठ से संस्कृत मे शोधार्थी ब्र. सरिताजी द्वारा तत्वार्थ सूत्र की आचार्य पूज्यपाद तथा आचार्य भट्ट अकलंक देव विरचित संस्कृत टिकाएँ : एक अनुशीलन तथा प. मुकेश द्वारा जैन साधना समीक्षात्मकमध्ययनम विषय पर शोध प्रबंध तथा एम. फिल. उपाधि हेतु बीस शोधर्धियों ने जैन दर्शन पर लघु शोधा प्रबंध तैयार कर शोध कार्य पूर्ण किया। दस शोध प्रबंध का कार्य अभी चल रहा है। पीठ के मुख्य निर्देशक प्रो. डॉ. संगीता मेहता इंदौर, अध्यक्ष डॉ. कपूरचंद जैन खतोली, विशेष परामर्शदाता प्रो. एस. एल. यादव कुलपति रीवा वि. वि. रीवा, निर्देशक प्रो. नंदलालजी मालानी इंदौर, प्रो. डॉ. सतीशचंद जैन बड़वानी, प्रो. डॉ. बी. सी. जैन सीहोर, प्रो. डॉ. शैलेंद्र जैन, उपकुलसचिव बरकतुल्ला वि. वि. भोपाल, भागचंद जैन पूर्व प्राचार्य, प्रबंध निदेशक श्री अरविंद जैन इंदौर और सचिव ब्र. जिनेश मलैया इंदौर है।