जन जन तक जिनवाणी का प्रचार करता सत साहित्य प्रकाशन एवं वितरण केंद्र कंप्यूटरिकृत कार्यालय सहित संचालित है । यहाँ प्राय सभी जैन प्रकाशकों के प्रकाशन तथा अब तक स्वयं के प्रकाशित 150 से अधिक ग्रंथो का विक्रय बिना लाभ-हानि के आधार पर किया जाता है। यह भवन श्री गजेंद्र जैन की द्वारा निर्मित है।