इंदौर विकास प्राधिकरण के सौजन्य से 1500 x 60 फीट विशाल भूखंड प्राप्त हुआ है। जिसमे तीर्थंकर उद्यान से लेकर फलदार और फूलदार वृक्षारोपण की योजना है। आप अपनी और से 2100 रू. जमा कर एक वृक्ष को रोपित करने का पुण्य अर्जित कर सकते है।